Breaking Tracker

फातिहा का आसन तारिका हिंदी में PDF | Fatiha Ka Tarika Hindi Me PDF

 फातिहा का आसन तारिका




1) सब से पहले 3 बार दरूद शरीफ पढें


2) फिर ये पढें (ताउज और तस्मिया)



3) फिर इस के बाद 1 बार सूरह काफिरों ये वाली सूरह पढें



4) फिर इस के बाद 3 बार सूरा इखलास पढेन


]

5) फिर इस के बाद 1 बार सूरा फलक पढेन



6) फिर इस के बाद 1 बार सूरह नास पढेन



7) फिर इस के बाद 1 बार सूरह फातिहा



8) फिर इस के बाद 1 बार सूरह बकरा


9 ) फिर इस के बाद 1 बार अयातुल कुर्सी पढ़ें 


10) फिर इस के बाद ये आयतें पढें



पॉइंट : आगर आप को कोई सूरह याद ना हो तो देख कर पढ़ सकते हैं


तमम् सूरह पढें के बाद अपने दो हाथों को उठाएं और अल्लाह की बरगाह में दुआ करें



दुआ :-


  • या अल्लाह अभी हम जो कुरान ए पाक की तिलावत की इस में जो खत गलती हुई माफ आटा फरमा इस्तेमाल करें।


  • या अल्लाह इस फ़ातिहा खानी को हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बरगाह में पेश करते हैं इस तू क़बूल फ़रमा।


  • या अल्लाह इस फ़ातिहा खानी को हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के वसीले से तम्म अंबिया, सहाबा, अहले बैत, औलिया और जितने भी नेक बंदे हैं उन सब की बरगाह में तोहफ़तान पेश करते हैं क़बूल फ़रमा।


  • या अल्लाह इस फातिहा खानी को हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सदके इस दुनिया से जितने भी मुसलमान इंतकाल कर गए बिल खुसुस (फुलन बिन फुलन यहां अपने रिश्ते का नाम लें) की रूह को इसलाई सवाब पोहंचा।


  • या अल्लाह हमरे घरों में खैरो बरकत आता फरमा।


  • या अल्लाह हमरे वलीदेन की मगफिरत फरमा।


  • या अल्लाह तमम् मुसलमानों की मगफिरत फरमा।


  • या अल्लाह जो बीमार है मुकम्मल शिफा आता फरमा।


  • या अल्लाह जो परेहसान हाल है उसकी परेशानी दूर फरमा।


  • या अल्लाह जो औलाद हैं उनको नेक औलाद आता फरमा........... आमीन सुम्मा अमीन



फिर इसके बाद ये दुआ पढें......


फातिहा पूरी करने की दुआ


फिर इसके बाद 1 बार ये दरूद श्रीफ पढें


फिर आखिरी में ये पढें......





अब फातिहा मुकम्मल हुई.... उम्मीद है कि आप को फातिहा का आसन तारिका अच्छे से समझ आ गया होगा।


Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.