Breaking Tracker

नमाज का आसन और सही तारिका हिंदी Hindi में मुदस्सिर नूरी | Namaz Ka Tarika Hindi Me New

 नमाज पढ़ने का सही तारिका


  • सब से पहले अच्छे से वजू करें, क्यों की बगैर वजू के नमाज ही नहीं होगी।


  • फिर उसके बाद जिस जगह नमाज पढ रहे हो उस जगह को साफ कर लें, अगर जानिमाज हो तो उसके ऊपर खड़े हो जैन।


नमाज पढ़ने के लिए जरूरी है के चेरा क़िबले की तरफ हो ( यानी काबे की तरफ मुह होना चाहिए )


क़िबल की तरफ मुह कर के खड़े हो और दोनो पैरो के बीच में 4 उन्गली का फसला (दूरी) रखे।



नोट:- याद रहे के पैरों की सब उन्गली क़िबले की तरफ हो।


उसके बाद नियत करनी है, नियत दिल के इरादे को कहते हैं, दिल में नमाज की नियत हो तो नमाज हो जाए लेकिन मुह से कहना बेहतर है, और जिस वक्त की नमाज पढ रहे हैं, उस वक्त की नमाज की नियत करें।

उदाहरण के लिए (मसलन)

फज्र की नमाज की नियत:- नियत की में ने 2 रकात फर्ज़ नमाज फज्र की अल्लाह ताला के लिए मुह मेरा कबा शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर,

आगर 2 रकात पढ रहे हो तो 2 रकात की नियत करें और अगर 4 रकात पढ रहे हों तो 4 रकात की नियत करें।

नोट:- और अगर इमाम के पीछे नमाज पढ रहे हों तो नियत इस तरह करें (नियत की में ने 2 रकात फर्ज़ नमाज फजर की अल्लाह ताला  के लिए पीछे इस इमाम के मुह मेरा कब शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर)


इसके बाद तकबीर कहें यानी दोनो हाथ कानो तक उठाएं इस तरह के दोनो हाथ की हथेली क़िबल की तरफ हो और अल्लाहु अकबर कहता हुआ दोनो हाथ पेट पर नाफ के नीचे बांध लें। 


नोट:- हाथ इस तरह रखे के उल्टा हाथ (बायां हाथ) निचे और सिद्ध हाथ (दायां हाथ) ऊपर हो और उन्लियोन का हल्का बना लें।



फिर इसके बाद कयाम की हलत में सबसे पहले सना पढें :-


फिर इसके बाद तौज और तस्मिया पढें।


फिर सूरह फातिहा पढेन।


फिर इसके बाद कोई एक सूरह पढें जो याद हो मसलन (उदाहरण के लिए) सूरह फलक :-



अब इसके बाद अल्लाहु अकबर कहते हुए रुकु में जैन।

नोट:- रुकु इस तरह करने के दोनो हाथ दोनो घुटने पर हो और पीठ बिल्कुल सीधी हो। इस के बाद 3 बार रुकू की हलत में ही रुकू की ये तस्बीह पढें :-



रुकू की तस्बीह :-


अब इसके बाद ("सामी अल्लाहु लिमन हमीदाह / रब्बाना वा लकल हम्द") कहते हुए खड़े हो ।  इस हलत में खड़े होने को कहते हैं QAOMA


इसके बाद अल्लाहु अकबर कहते हुए सजदे में जैन,

नोट :- सजदा इस तरह करें के सब से पहले दोनो घुटनो को जमीन पर रखे उसके बाद दोनो हाथ फिर उसके बाद नाक फिर उसके बाद पेशानी।


और याद रहे के दोनो पायरों की उन्ली क़िबल तरफ हो।


इसके बाद सजदे की हलत में ही 3 बार सजदे की तस्बीह पढें,

सजदे की तस्बीह :-


इसके बाद अल्लाहु अकबर कहते हुए सजदे से उठ कर बैथेन , इस तरह उठन के पहले ज़मीन से पेशानी उठाएँ फिर नाक फिर दोनो हाथ और दोनो हाथ को दोनो पैर की राँ पर रखे उसके बाद बैथेन,


नोट :- इस तरह बैठेन के उल्टा (बाएं) पैर बिचा दें उसके बाद सिद्ध (दायांपैर खड़ा कर दें (इसको कहते हैं जलसा) फिर उसके बाद वैसे ही दुसरा सजदा करें और 3 बार सजदे की तस्बीह पढ़ें।


दुसरा सजदा होने के बाद अल्लाहु अकबर कहते हुए हुए दूसरी रकात के लिए खड़े हो जैन।


अब दूसरी रकात में कयाम की हलत में सब से पहले बिस्मिल्लाह पढेन फिर सूरह फातिहा पढें :-



इसके बाद कोई सूरह पढें जो याद हो मसलन ( उदाहरण के लिए ) सूरह नास :-


फिर इसके बाद पहली रकात की तरह रुकू करें और 2 सजदे करें,

नोट :- दुसरा सजदा करने के बाद अब बैथेन , यहां बैठने को तशह्हुद कहते हैं (इस हलत में नमाज़ मुकम्मल की जाती है) इस तरह बैठेन के उल्टा (बाएं) पैर बिचा दें उसके बाद सिद्ध (दायां पैर खड़ा कर दें।


तशहुद में बैठने के बाद सब से पहले अत्तहियात पधेन :-

नोट:- याद रहे के अत्तहियात पढ़ते वक़ (अशदु अन ला इलाहा इल्लल्लाह) में ला पर शहादत की उन्गली उठान और इल्लल्लाह पर छोड़ दें।


फिर इसके बाद दरूदे इब्राहिम पढेन :-


फिर इसके बाद दुआ मसूरा पढें ;-


ये सारी चीजें पढ़ने के बाद नमाज को मुक्कम्मल करने के लिए सलाम फेरन इस तरह के पहले,

सीधे कंधे (यानी राइट शोल्डर) की तरफ मुह करें और ये कहें (अस्सलामु अलैकुम वा रहमतुल्लाह)

फिर उलटे कंधे ( यानी लेफ्ट शोल्डर ) की तरफ मुह करें और ये कहें ( अस्सलामु अलैकुम वा रहमतुल्लाह )


इसके बाद बा आवाजे बुलंद ये कहें (हक ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मद रसूलल्लाह सल्लल्लाहु ताला अलैही वसल्लम)


अब नमाज मुकम्मल हुई.....



नोट:- ये 2 रकात नमाज का तारिका था अगर 4 रकात नमाज पढ़ना हो तो दूसरी रकात में 2 सजदे करने के बाद तशहुद में बैथेन उसके बाद सिर्फ अत्तहियात पढेन और फोरन टेसरी रकात के लिए खड़े हो जैन, इसके बाद तीसरी और चौथी रकात पहली और दसूरी राकात की तरह पढें।



नाज़रीन अगर पोस्ट पसंद ऐ तो शेयर ज़रूर करेन...


अल्लाह ताला हम सब को कहने सुनने और पढ कर इस पर अमल करने की तौफिक आता फरमाये।




Agar Aap Hindi Me Padhna Chahate Ho To Niche Post Par Click Karen,


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.